पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

युवक की मौत पर हजूरी समाज ने निकाला मौन जुलूस:मुआवजा व पत्नी को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जैसलमेर। कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हजूरी समाज के लोग।

जैसलमेर के हजूरी समाज के युवक की सड़क हादसे में मौत के मामले में हजूरी समाज ने मौन जुलूस निकाल कलेक्टर टीना डाबी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा व बेवा (विधवा) को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। इस दौरान भारी संख्या में हजूरी समाज व अन्य समाज के लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि शहर के नीरज होटल के पास 25 जनवरी को जगदीश सिंह पुत्र कालू सिंह बाइक सवार की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई थी। जिस पर शहर के हजूरी समाज द्वारा शव रखकर धरना प्रदर्शन भी किया गया था। प्रशासन द्वारा मिले आश्वासन के बाद मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार को मौन जुलूस निकाला गया।

हजूरी सेवा सदन से कलेक्ट्रेट तक काली पट्टी बांध मौन जुलूस निकाला।
हजूरी सेवा सदन से कलेक्ट्रेट तक काली पट्टी बांध मौन जुलूस निकाला।

10 लाख मुआवजा व मृतक की बेवा को सरकारी नौकरी की मांग

कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने बताया कि सोमवार को हजूरी समाज में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में हजूरी समाज के अलावा भी कई समाज के लोग मौजूद रहे। बैठक के बाद हजूरी सेवा सदन से कलेक्ट्रेट तक काली पट्टी बांध मौन जुलूस निकाला गया। हजूरी समाज की अगुआई में सर्व समाज ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक द्वारा जगदीश सिंह की मौत हुई जो एक तरह से हत्या है।

परिवार का पालन पोषण जगदीश के ही कंधों पर था और उनके परिवार में कोई आसरा नहीं रहा। मुआवजे के रूप में पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए व मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन में ट्रासपोर्ट कंपनी के मालिक पर भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। वहीं शहर में भारी वाहनों के प्रवेश निषेध की भी अपील की गई। इस दौरान हजूरी समाज के लोगों के साथ ही सर्व समाज के लोग सैकड़ों की तादाद में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर टीना डाबी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर मांगों को जल्द स्वीकार करने की मांग की गई।