पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंभास्कर ने जब इस मामले में पड़ताल की तो सामने आया कि खुहड़ी के धोरे जिस खसरे में हैं, वह डीएनपी के खसरों में शामिल नहीं है लेकिन डीएनपी की ओर से जो पिलर लगाए हुए हैं उसके अनुसार धोरे डीएनपी क्षेत्र में आते हैं। अब इसके लिए फोरेस्ट सेटलमेंट व रेवन्यू की टीम सर्वे करेगी और उसके बाद में तय होगा कि खुहड़ी के धोरे डीएनपी में है या नहीं। लेकिन यह सर्वे मरु महोत्सव के बाद होगा, इसके चलते इस बार यहां कार्यक्रम नहीं हो पाएगा। खुहड़ी निवासी अमरसिंह ने बताया कि डीएनपी के अड़ंगे के बाद रेवन्यू व डीएनपी की टीम खुहड़ी आई थी। खसरे जांच किए तो धोरे डीएनपी में नहीं आ रहे थे। इसकी रिपोर्ट भी आरआई ने तैयार की और गांव वालों के हस्ताक्षर भी करवाए लेकिन बाद में क्या हुआ पता नहीं प्रशासन ने कार्यक्रम का स्थान ही बदल दिया। उन्होंने
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.