पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

लाइकोट्‌टई शूटिंग:मलयालम फिल्म स्टार मोहनलाल हुए स्वस्थ, आज से शूटिंग होगी शुरू

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मलयालम फिल्म मलाइकोट्‌टई की शूटिंग के लिए पिछले दिनों जैसलमेर से सुपरस्टार मोहनलाल अस्वस्थ हो गए थे। बदलते मौसम के कारण मोहनलाल को वायरल बुखार हो गया। इसके चलते वे पिछले 4 दिन से होटल पर ही है। बीमार होने पर स्थानीय डॉ. लिलीकुट्‌टी द्वारा उनका उपचार किया गया। इसके बाद अब उनके स्वास्थ में सुधार हो गया है। मंगलवार को अमरसागर में फिल्म का सेट तैयार किया गया है। स्वस्थ होने के बाद वे मंगलवार को फिर से शूट पर लौट आएंगे। मलाइकोट्टई वालिबन फिल्म की शूटिंग 18 जनवरी से शुरू हो गई है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग जैसलमेर में ही फिल्माई जा रही है। फिल्म की शूटिंग 31 मार्च तक चलेगी। जैसलमेर के जेठवाई, अमरसागर, देवा फोर्ट, बैशाखी, अमरसागर तालाब, दामोदरा, बड़ाबाग व पोकरण किले में भी फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में विश्व विख्यात पहलवान वालिबान किस तरह अपने जीवन में चुनौतियों का सामना कर आगे बढ़ता हैं। इस फिल्म में पहलवान वालिबान का रोल अभिनेता मोहनलाल द्वारा निभाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...