पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकस्बे के मां आशापुरा चौक स्थित मां आशापुरा माता मंदिर में 23वां वार्षिक मेला महोत्सव को लेकर जागरण आयोजित हुआ। पुजारी वीर दास संत ने बताया कि माघ शुक्ल अष्टमी के दिन रविवार को शुभ मुहूर्त में सिंघवी परिवार की ओर से यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। इसके बाद रात्रि में जागरण का आयोजित हुआ। इसमें जयराम वैष्णव एंड पार्टी की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। जागरण के बाद भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया। वहीं शुक्ल नवमी के दिन सिंघवी परिवार की ओर से ब्रह्म मुहूर्त में पंडित आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार से माता की ध्वजा चढ़ाई गई। कार्यक्रम भामाशाह जसराज सिंघवी के सानिध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी गणपतसिंह चौहान, पूर्व सरपंच दुर्गदाससिंह चौहान, शिक्षाविद रघुनाथराम चौधरी, उप सरपंच प्रतिनिधि अचलसिंह चौहान, व्याख्याता भंवरसिंह राव, गिरधारीराम गर्ग, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी खंगारदान राव, मदनसिंह राव, पंचायत समिति सदस्य टीकमचंद सोनी आदि गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर भंवरलाल, जसराज, बाबूलाल, गौतमचंद, रूपचंद सिंघवी, तपस्वीलाल लुकड़, सूरजमल रांका, हड़मतसिंह पंवार, केवलदास, सोहनदास संत, श्रवणसिंह राव, प्रकाश भाटी, सूजाराम टोटीया, लिखमाराम सोलंकी, भैराराम प्रजापत, हुकमाराम सोलंकी, उकाराम देवड़ा, उम्मेद सोलंकी, भरतसिंह राव, रतन देवड़ा आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.