पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

साक्षरता जागरूकता शिविर:वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर के तहत लोगों को दी जानकारी

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के थाट रोड स्थित ए.आर. रसीद मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में सोमवार को वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में समन्वयक शिवरतन सोलंकी ने सभी विद्यार्थियों को बैंक संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई। विद्यार्थियों को बचत खाता व अन्य बैंक संबंधी जानकारी दी। सोलंकी ने विद्यार्थियों को अपने खाते की रिपोर्ट किसी भी व्यक्ति को नहीं देने तथा कोई भी व्यक्ति को फोन आता है तो किसी प्रकार की ओटीपी नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज कल फर्जी फोन के जरिए ओटीपी लेकर लोगों के खातों से रुपए निकालने के कई मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे फर्जी फोन पर किसी प्रकार बैंक संबंधी जानकारी नहीं दें। सभी लोगों को बैंक द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक संख्या में लेने का आह्वान किया।

खबरें और भी हैं...