पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

हादसे का कारण:2 किमी लम्बी सड़क में एक किमी तक सड़क किनारे मौजूद है दोनों तरफ गड्ढे

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

विभाग के द्वारा निर्मित यह सड़क मार्ग करीब दो किलोमीटर तक लंबा है और इस सड़क मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ एक किलोमीटर तक बने गड्ढों के कारण खाई बन गई है। ऐसे में सड़क किनारे से अगर कोई छोटा वाहन भी निकला तो बड़े हादसे का कारण बन सकता है। विभाग के द्वारा सड़क को ऊंचा लेने के लिए सड़क के पास ही जेसीबी से मिट्टी को डालकर सड़क बनाई गई। ऐसे में उस क्षेत्र में बारिश के दिनों में स्थिति और ख़राब होगी। रात्री में उस सड़क मार्ग पर घना अंधेरा होने पर वाहनों के द्वारा साइड देने पर भी हादसा होने की आशंका बनी रहती है।

^इस सड़क मार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान बनाए गए गड्ढों की ज़िम्मेदारी हमारी है। उसके अलावा अगर दूसरे गड्ढे बने हैं तो उसमें विभाग ज़िम्मेदार नही हैं। मैं एक्सईएन से बात करके मामले की जानकारी लेता हूं। -हरीसिंह राठौड़, एसई, पीडब्ल्यूडी जैसलमेर

खबरें और भी हैं...