पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

रहवासी झोंपे में लगी आग:आग लगने से गहनों सहित घरेलू सामान जलकर राख

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कस्बे के मेघवालों का वास में रविवार को एक रहवासी झोंपे में आग लग गई। जिसके कारण झोंपे में रखा घरेलू सामान जल कर खाक हो गया। मेघवालों का वास निवासी जसराज के रहवासी झोंपे में रविवार को अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग के साथ ही झोंपे में बैठे छोटे बच्चों को जसराज ने बाहर निकाला। वहीं ग्रामीणों ने मशक्कत कर झोंपे में रखी रसोई गैस की टंकी को बाहर निकाला। लेकिन आग ने एकाएक विकराल रूप ले लिया। जिसके कारण घर में रखा घरेलू सामान के साथ साथ गहने, कागजात जलकर खाक हो गए। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने मांग की है कि उचित मुआवजा देकर गरीब परिवार को राहत पहुंचाई जाए।

खबरें और भी हैं...