पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मुलाकात:पूर्व जिला प्रमुख ने किया नहरी क्षेत्र का दौरा

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर सोमवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे रहे। वहीं नहरी क्षेत्र के दौरे के दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की। पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने सोमवार को नहरी क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी तथा जनसमस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सड़क हादसे में घायल लोहारकी सरपंच प्रतिनिधि व समाजसेवी जसवंतसिंह रावलोत के निवास स्थान पहुंचकर उनसे कुशलक्षेम पुछी। पूर्व जिला प्रमुख ने सभी ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। इसके साथ उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया तथा ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लेने की अपील की। पूर्व प्रमुख के साथ कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...