पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजिले में स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान पखवाड़े के अंतर्गत जैसलमेर शहरी क्षेत्र में कुष्ठ रोग संबंधी जागरुकता के लिए स्वास्थ्य भवन परिसर से प्रचार प्रसार वाहन को सीएमएचओ डाॅ. बीएल बुनकर एवं डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. एमडी सोनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे। माइक लगे प्रचार प्रसार वाहन द्वारा जैसलमेर शहरी क्षेत्र में कुष्ठ रोग संबंधी जागरुकता के कार्य को गति प्रदान की गई। डाॅ. बुनकर ने बताया कि स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान पखवाड़े के अंतर्गत नारा लेखन, माईकिंग, पंपलेट्स वितरण, प्रचार वाहन, फ्लैक्स बैनर प्रदर्शन, ग्राम सभा में संदेश वाचन आदि प्रचार प्रसार गतिविधियों के आयोजन के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। डाॅ.सोनी ने बताया कि कुष्ठ रोग जीवाणु से होता है, कुष्ठ रोग आनुवांशिक रोग नहीं है। कुष्ठ रोग की जांच एवं इलाज (6 माह या 12 माह ) सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त है, कुष्ठ रोग की शुरुआत में ही पहचान एवं जांच करवाली जाएं तो उपलब्ध इलाज से पूरी तरह मरीज ठीक हो जाता है एवं विकलांगता भी नहीं होती है। कुष्ठ रोग की पहचान आसान है। चमड़ी पर हल्के रंग के सूने दाग धब्बों का होना, चेहरे पर गांठें होना, हाथ पैर में सुन्नता व कमजोरी होना कुष्ठ रोग के प्रमुख लक्षण है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.