पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पोस्टमार्टम:कृषि कार्य करते करंट से किसान की मौत

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कस्बे में सोमवार सुबह नलकूप पर सिंचाई करते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर संदिग्ध मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। लाठी निवासी जसोताराम(18) पुत्र भगाराम मेघवाल गांव के पास स्थित दीने खां के नलकूप पर अपने बड़े भाई के साथ पिछले कुछ समय से कृषि का कार्य कर‌ रहा था। सोमवार की सुबह फसलों पर सिंचाई करने के लिए नलकूप को चालू कर रहा था। इस दौरान अचानक करंट प्रवाहित होने से वह बुरी तरह से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पास में ही मौजूद कुछ लोगों ने उसे लाठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी खेताराम सियोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां मृतक किसान के शव को अपने कब्जे में लिया।

खबरें और भी हैं...