पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

टीवी पैकेज:डीटीएच-केबल के दाम बढ़ने की संभावना

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

देशभर में डीटीएच अाैर केबल टीवी पैकेज महंगे हाेंगे। न्यू टैरिफ अाॅर्डर जारी हाेने के बाद 1 अप्रैल से करीब 20 से 30 फीसदी तक रिचार्ज महंगा हाेने के अासार हैं। इससे प्रदेश के करीब 5 लाख डीटीएच उपभोक्ता प्रभावित होंगे। नए टैरिफ लागू हाेने के बाद पॉपुलर चैनल का पैकेज के दामों में भी 12 से 19 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे पहले नया टैरिफ एक फरवरी से लागू हाेने का अनुमान था, लेकिन ऑपरेटर इससे सहमत नहीं हुए। अब एक बार फिर से इसे लागू करने की तैयारी है।

खबरें और भी हैं...