पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

करंट लगने से किसान की मौत:बिजली के पोल से जोड़ रहा था फ्यूज, खेत में काम करते हुए हादसा

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जैसलमेर। मृतक जसोता राम।

जैसलमेर के लाठी कस्बे के एक खेत में काम करते समय करंट लगने से 18 साल के किसान की मौत हो गई। हॉस्पिटल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पर लाठी पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच की। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

लाठी थाना प्रभारी खेताराम सियोल ने बताया कि लाठी कस्बे के पास खेतों में सुबह करीब 10 बजे एक युवक जसोता राम (18) पुत्र भगाराम मेघवाल बिजली के खंभे से फ्यूज जोड़ रहा था। उस दौरान उसको बिजली का तेज झटका आया। करंट की जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसको संभाला और लाठी स्थित प्राथमिक हेल्थ केंद्र (पीएचसी) लेकर आए। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलने पर लाठी थाना पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और परिजनों से बात कर बयान लिए। युवक की लाश का पोस्टमॉर्टम कर पंचनामा तैयार कर शव परिजनों को सौंप दिया। खेताराम सियोल हादसे की जांच कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...