पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकृषि विज्ञान केंद्र जैसलमेर पर स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय की कुल सचिव सुनीता चौधरी द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने केंद्र की विभिन्न इकाइयों का अवलोकन किया। साथ ही केंद्र के मासिक प्रगति प्रतिवेदन देखकर केंद्र द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दीपक चतुर्वेदी ने उन्हें केंद्र की मुर्गीपालन इकाई, बकरी पालन इकाई, वर्मी कम्पोस्ट इकाई, सब्जी उत्पादन इकाई, एवं किसानों के लिए सरसों की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी का निरीक्षण कराकर उन इकाइयों की विशेषताओं के बारे में बताया। केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ मृदा विज्ञान राजवीर चौधरी ने बीज भंडार गृह का निरीक्षण कराया एवं किसानों के खेत पर किए जाने वाले ऑन फार्म टेस्टिंग एवं प्रथम पंक्ति प्रदर्शन इकाई के बारे में बताया। केंद्र के कृषि मौसम विज्ञान विषय वस्तु विशेषज्ञ ने जिला कृषि मौसम इकाई की स्वचालित मौसम वेधशाला का निरीक्षण कराया एवं वेधशाला में स्थापित विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्हें केंद्र द्वारा सप्ताह में दो बार किसानों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भेजे जाने वाली मौसम आधारित कृषि मौसम सलाह के बारे में बताया। केंद्र के वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता अनिरुद्ध ने केंद्र पर चल रहे जलवायु परिवर्तन का कृषि पर प्रभाव आधारित निकरा प्रोजेक्ट के बारे में बताया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.