पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बड़ी सौगात:सीबीएसई- अब 10वीं व 12वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर पर अपलोड , 21 साल तक का डेटा देख सकेंगे विद्यार्थी

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा पास कर चुके छात्रों के लिए बड़ी सौगात दी है। बाेर्ड ने डिजिटल दस्तावेज डाउनलोड करने, नियुक्ति और उच्च शिक्षण संस्थानों की ओर से सत्यापन के लिए डिजिलॉकर पर डेटा अपलोड कर दिया है। इसमें 10वीं और 12वीं की पिछले 21 वर्षों की मार्कशीट भी डाली गई है। बोर्ड की अाेर से आयोजित 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं पास करने के बाद छात्रों को उनके प्रमाण-पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। यानि, अब छात्रों को उच्च शिक्षण संस्थानों में नामांकन लेने या फिर नौकरी होने पर प्रमाण-पत्रों की जांच के लिए भागदौड़ नहीं करनी होगी। क्योंकि सीबीएसई द्वारा जारी साइट पर जाकर विभाग अब अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों की जांच आसानी से कर लेगी। छात्रों के लिए डिजिटल डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड करने, नियोक्ताओं और उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा सत्यापन के लिए एनएडी के डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म की सुविधा दी है। 10वीं और 12वीं के छात्रों का 21 साल का रिजल्ट डेटा अपलोड किया है। 2023 से पहले एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन से संबंधित जरूरी नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर के पिछले 21 साल यानी साल 2001 से 2022 तक का रिजल्ट डेटा अपलोड किया है।

खबरें और भी हैं...