पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

अंतरराष्ट्रीय मानचित्र:बॉलीवुड कलाकार जैसलमेर में मचाएंगे धूम, मिलिंद सहित कई कलाकारों की हाेगी सांस्कृतिक सांझ

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर ख्याति अर्जित कर चुके मरु महोत्सव का आयोजन आगामी 2 से 5 फरवरी तक किया जाएगा। चार दिवसीय मरु महोत्सव की शुरुआत 2 फरवरी को परमाणु नगरी पोकरण से होगी। कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि मरु महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा जोर शोर से तैयारियां की जाकर सभी कार्यक्रमों को अंतिम रुप दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि मरु महोत्सव के दौरान पोकरण में मिलिंद गाबा, आस्था गिल, सवाई भट्ट व स्वरूप खान द्वारा 2 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा। 3 फरवरी को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सलीम सुलेमान की सेलिब्रिटी नाइट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित कर चुके तगाराम भील द्वारा राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा। इसके साथ ही 4 फरवरी को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गाजी खान बरना एवं उनकी लोक कलाकार टीम द्वारा डेजर्ट सिंफनी के साथ ही सेलिब्रिटी रघु दीक्षित द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। इसके साथ ही मरु महोत्सव के अंतिम दिवस 5 फरवरी को सम में सेलिब्रिटी सलमान अली, सन्मुख प्रिया एवं अंकित तिवारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही निंबला के अंतरराष्ट्रीय कलाकार भुट्टे खान एवं उनके दल द्वारा डेजर्ट सिंफनी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...