पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मॉक ड्रिल:मालगाड़ी से टकराई बोलेरो, जैसलमेर से रवाना दल

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ओढानिया चाचा व आशापुरा गाेमट रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी से बोलेरो गाड़ी की भिड़ंत हो गई। रेल दुर्घटना की घटना होते ही जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर सुबह 1 बजकर 54 मिनट पर रेल दुर्घटना का हुटर बज गया। इसके बाद रेल कर्मचारियों को सूचना दी गई कि ओढ़ाणिया चाचा व आशापुरा गाेमट रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी से बोलेरो टकरा गई है। इस पर रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारी तत्परता दिखाते हुए जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुए और सपाट में रवाना होकर थईयात हमीरा स्टेशन पहुंचे। तब सूचना मिली कि रेल कर्मचारियों की सतर्कता जानने के लिए मॉक ड्रिल किया गया है। मॉक ड्रिल की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। जैसलमेर से सपाट में रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर अशोक डोरवाल, सब इंस्पेक्टर सोमवीर चौधरी, हैड कांस्टेबल दीपाराम, रेलवे डॉक्टर राजेश पिलानिया, स्टेशन अधीक्षक पंकज कुमार झा, सिग्नल विभाग के इंजीनियर घनश्याम सोनी सहित स्टाफ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...