पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंशहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीलिया मालियों का वास में सोमवार को वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद मांगीलाल गहलोत,पार्षद व पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आईदान पंवार व युवा पार्षद संतोष बागवान, राजूराम मोडरडी व महेन्द्र सोलंकी उपस्थित थे। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष गडकूराम गहलोत, एसएमसी उपाध्यक्ष अम्बालाल परिहार, समाजसेवी हंसराज सोलंकी, समाजसेवी एवं राजनेता जितेन्द्र सोलंकी सहित वार्ड संख्या 2, वार्ड संख्या 3 व वार्ड संख्या 4 के कई गणमान्य नागरिक, अभिभावक, पूर्व छात्र व महिलाएं भी उपस्थित थी। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांधा। अतिथियों ने विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। व्याख्यात भंवरलाल गर्ग ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में मनीष पुरोहित, आईदान पंवार, मांगीलाल गहलोत व संतोष बागवान ने विद्यालय प्रशासन के इस आयोजन व विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों की तारीफ की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष पुरोहित ने नगरपालिका मद से 5 लाख रुपए के विकास कार्य विद्यालय में करवाने की घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक जी.पी. माली ने किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.