पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

विश्व विख्यात मरू महोत्सव:मरु महोत्सव कार्यक्रम को लेकर उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित

जैसलमेर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

परमाणु नगरी में 2 फरवरी को आयोजित होने वाले विश्व विख्यात मरू महोत्सव 2023 की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। वहीं मरु महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को तहसील सभागार में उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। एसडीएम ने मरू महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्थाओं को बेहतर करने के सख्त निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद को लेकर मरू महोत्सव का बेहतर आयोजन कराने को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री खुद मरू महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर गंभीरता से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बैठक में बताया कि मरू महोत्सव परिसर में बड़ा डेम लगाया जा रहा है। ताकि वीवीआईपी व अन्य अतिथियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही मरु महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बाहर से आने वाले लोग भी बैठकर कार्यक्रम का लुत्फ उठा सके। बैठक में एसडीएम प्रभजोतसिंह गिल ने तहसीलदार रणछोड़लाल, ईओ सुनील विश्नोई, पुलिस थानाधिकारी चुन्नीलाल विश्नोई सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से सुझाव लेकर मरू महोत्सव को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की।

खबरें और भी हैं...