पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

जरूरतमंदों कि सहायता:मीम संस्था ने स्टॉल लगाकर गरीब लोगों को बांटे निशुल्क गर्म कपड़े,

टोडाभीमएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कस्बे में संचालित सामाजिक संस्था मूवमेंट फॉर एजुकेशन एंपावरमेंट फ़ॉर मासेस के द्वारा शनिवार को कस्बे के गली मोहल्लों में नेकी की दीवार नाम से स्टॉल लगाकर गरीब असहाय लोगों को क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से बचाव हेतु निशुल्क गर्म कपड़े बांटे गए। संस्था के प्रभारी नादिर अली ने बताया की सर्दी शुरू होते ही हर साल की भांति इस वर्ष भी फुटपाथ पर सो रहे बेघरों एवं गरीब असहाय तथा जरूरतमंद लोगों की तलाश कर संस्था के कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर कंबल वितरण एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है जिसके तहत कस्बे में एवं ग्रामीण इलाकों में जा जाकर कच्ची बस्तियों एवं जरूरतमंद लोगों के यहां नेकी की दीवार के नाम से स्टॉल लगाकर जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े एवं कंबल वितरित किए हैं ।उन्होंने बताया कि नेकी की दीवार का मुख्य उद्देश्य आसपास में जो जरूरतमंद लोग हैं उनके यहां पहुंचा जाए और उन्हें जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाकर उनकी मदद की जाए।