पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंविराटनगर उपखंड के भाबरू पंचायत मुख्यालय के पास होली चौक में पसरी गंदगी को देख ग्रामीणों ने सफाई का बीड़ा उठाया और 2 घंटे की मशक्कत के बाद आम रास्तों व नाली से गंदगी को साफ किया। होली चौक में काफी गंदगी पसरी हुई थी। सेवानिवृत्ति रीडर माधोलाल बुनकर, सामाजिक कार्यकर्ता मालीराम बुनकर, चौथमल राठी आदि ने सफाई करने का बीड़ा उठाया और 2 घंटे की मशक्कत से होली चौक से सफाई की।
सफाई के बाद होली चौक की फिजा बदल गई। ग्रामीणों ने कहा कि सभी को साफ सफाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कहा कि अपने आसपास सार्वजनिक स्थलों की समय-समय पर सफाई जरूर करनी चाहिए। माधोलाल बुनकर ने बताया कि ग्राम पंचायत में बार-बार विकास अधिकारी का तबादला होने से पंचायत क्षेत्र के विकास के कार्य एवं साफ सफाई के काम अटके हुए हैं। इस पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर सफाई का बीड़ा उठाया। उन्होंने बताया कि आगे भी गांव के मुख्य चौक में वह मुख्य रास्तों में सफाई का कार्य जारी रहेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.