पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ रविवार को रणथंभौर पहुंचे। सोमवार को वे अपने परिवार के साथ रणथंभौर में टाइगर सफारी कर वन्य जीवों की अठखेलियां देखेंगे। अक्षय होटल शेर बाग में ठहरे हैं। इस दौरान अक्षय होटल के परिसर में अपनी बेटी के साथ एक गाय को दुलार करते देखे गए हैं।
रविवार को वीकेंड कर्फ्यू की वजह से रणथंभौर नेशनल पार्क बंद था। वीकेंड कर्फ्यू की वजह से वे रविवार को टाइगर सफारी नहीं कर पाए। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा है। आरव इस समय लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग रणथंभौर में हो चुकी है। अक्षय कुमार हाउसफुल 4 की शूटिंग के दौरान भी रणथंभौर आ चुके हैं। इनकी इस फिल्म की शूटिंग रणथंभौर की होटल नाहरगढ़ में हुई थी। साल 2022 में अक्षय कुमार की चार फिल्मों के साथ तैयार हैं। इनमें से एक ऐतिहासिक किरदारों पर आधारित पृथ्वीराज चौहान 21 जनवरी, को रिलीज होगी। इसी के साथ ही इनकी तीन और फिल्में 2022 में आनी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.