पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विकल खन्ना परिवार के साथ रणथंभौर आए। यहां उन्होंने अपनी शादी की 21वीं सालगिरह सेलिब्रेट की। अक्षय कुमार सोमवार को शाम की पारी में परिवार के साथ टाइगर सफारी करने निकले। उन्होंने जोन नंबर 3 में बाघिन रिद्धी की अठखेलियां देखी। अक्षय ने टाइगर सफारी का वीडियो भी शेयर किया। उसके साथ लिखा- सोने पे सुहागा मांगा था, ये तो उस से भी बढ़ कर हो गया।
ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति अक्षय के साथ एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों रेस्टोरेंट में टेबल पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि हमारी 21वीं एनिवर्सरी पर हमारे पास एक चैट है।
अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ रविवार को रणथंभौर पहुंच गए थे, लेकिन वीकेंड कर्फ्यू होने के कारण वह टाइगर सफारी नहीं कर पाए थे। उन्होंने होटल शेर बाग में अपनी बेटी नितारा के साथ गाय को दुलार किया। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाय को दुलारते हुए वीडियो शेयर किया और लिखा कि मिट्टी की खुशबू, गाय को चारा देना, पेड़ों की ठंडी हवाएं...एक अलग ही खुशी है अपने बच्चों को यह सब महसूस कराने में। अब उसे कल (सोमवार) जंगल में टाइगर भी दिख जाए तो सोने पे सुहागा होगा। सुंदर रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण। इस तरह की अविश्वसनीय जगहों के लिए हर दिन भगवान का शुक्रिया अदा करें।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना 17 जनवरी 2001 को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के 21 साल पूरे होने के मौके पर यह कपल रणथंभौर आया है। अक्षय कुमार हाउसफुल 4 की शूटिंग के दौरान भी रणथंभौर आ चुके हैं। हाउसफुल 4 की शूटिंग रणथंभौर की होटल नाहरगढ़ में हुई थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.