पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकोरोना के बाद अब डेंगू का जिस तरह से कहर बढ़ता जा रहा है। आलम ये हो गया है कि घर-घर में डेंगू के मामले मिलने से लोगों के दिल-दिमाग में खौफ है। आरोपों से घिरे चिकित्सा विभाग आंकड़ों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है। और रोकने के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे है। जयपुर में एडीज एजिप्टाई मच्छर के काटने से फैलने वाले डेंगू के अब तक 3800 पॉजिटिव मिलने पर विभाग भी चिंतित है। इनमें से पांच की मौत हो चुकी है।
नवंबर माह के 21 दिन में ही डेंगू के 1500 से ज्यादा मरीज मिलने चिकित्सा विभाग की ओर से किए गए इंतजामों और दावों की पोल खोल दी है। हालांकि मामले तो अधिक है, लेकिन चिकित्सा विभाग सिर्फ एलाइजा जांच को ही कन्फर्म मानता है। जयपुर शहर के टॉप-5 क्षेत्रों में मानसरोवर, सांगानेर, वैशाली नगर, वाल सिटी और झोटवाड़ा है। जहां पर मच्छरों ने लोगों पर हमला कर बीमार कर दिया है। जयपुर जिले के कोटपूतली में डेंगू के 727 पॉजिटिव मिलने पर पहले नंबर पर है। इसके लिए न केवल चिकित्सा विभाग बल्कि नगर निगम भी जिम्मेदार है।
डेंगू का खतरा कब होता है ज्यादा : डॉक्टरों के अनुसार जब कोई मच्छर, डेंगू वायरस से संक्रमित व्यक्ति को काटता है, तो वायरस मच्छर में प्रवेश कर जाता है। फिर जब संक्रमित मच्छर दूसरे व्यक्ति को काटता है, तो वायरस उस व्यक्ति के रक्तप्रवाह में प्रवेश करके उसे संक्रमित कर देता है। एक बार डेंगू से संक्रमित रह चुके व्यक्ति को अगली बार भी संक्रमण हो सकता है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
1. मौसमी बीमारियों के हिसाब से की जाने वाली गतिविधियों के कैलेंडर की पालना।
2. सीएचसी से लेकर जिला अस्पतालों में एलाइजा जांच सुविधा।
3. बीमारी का आउटब्रेक होने पर जिला स्तर पर दवा, जांच और इलाज के लिए कमेटी गठित।
4. नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम की ओर से फोगिंग व साफ-सफाई के लिए विशेष योजना बनाना।
5. जिले के कलेक्टर मॉनिटरिंग व बीमारी रोकने के लिए सीएमएचओ और अन्य विभागों के साथ मिलकर पुख्ता इंतजाम।
6. जयपुर स्थित द्रव्यवती जैसी नदी में मच्छरों को पनपने से नहीं रोकना।
डेंगू का नया वेरिएंट डेनवी-2 और डेनवी-3 और अलग-अलग क्षेत्रों में देरी तक बारिश होने पर मामले अधिक मिल रहे है। अब डेंगू धीरे-धीरे कम हो जाएगा। विभाग की ओर से एंटीलार्वा गतिविधि और सर्वे किया जा रहा है। फोगिंग की जिम्मेदारी नगर निगम की है। -डॉ.नरोत्तम शर्मा, सीएमएचओ जयपुर प्रथम
इस साल बारिश से जलभराव अधिक होने से मच्छरों के पनपने में मदद मिली। ठंड के साथ ही धीरे-धीरे डेंगू का असर कम होने लगेगा। -डॉ.हंसराज भदालिया, सीएमएचओ जयपुर सैकंड
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.