पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

आरएएस-प्री परीक्षा 2021 के परिणाम पर विवाद:कटऑफ से ज्यादा नंबर, फिर भी मुख्य परीक्षा के लिए चयन नहीं

जयपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से जारी आरएएस-प्री परीक्षा 2021 के परिणाम पर विवाद खड़ा हो गया है। - Money Bhaskar
राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से जारी आरएएस-प्री परीक्षा 2021 के परिणाम पर विवाद खड़ा हो गया है।

रीट, एसआई भर्ती को लेकर उठा विवाद अभी थमा भी नहीं था कि राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से जारी आरएएस-प्री परीक्षा 2021 के परिणाम पर भी विवाद खड़ा हो गया है। अभ्यर्थियों ने परिणाम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनको कटऑफ से अधिक अंक मिले हैं। इसके बावजूद उनका मुख्य परीक्षा के लिए चयन नहीं हुआ है।

इसको लेकर उन्होंने आरपीएससी में शिकायत भेजी है। अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि आयोग ने प्रारंभिक आंसर-की जारी कर आपत्तियां मांगी थी, लेकिन अभी तक फाइनल आंसर-की जारी नहीं की गई और परिणाम जारी कर दिया। यही नहीं अभ्यर्थियों को अभी तक उनके अंक भी नहीं बताए गए हैं।

झुंझुनूं निवासी सत्यम का कहना है कि अधिकांश अभ्यर्थियों के कटऑफ से 8 से 10 अंक अधिक है। इसके बावजूद चयन नहीं होना चौंकाता है। इससे लग रहा है कि परिणाम जारी करने में कोई तकनीकी खामी हुई है। आयोग को इस मामले की तुरंत जांच करनी चाहिए।

आयोग ने कहा- फाइनल आंसर-की जारी होगी, फिर शिकायत आएगी तो जांच कराएंगे
युवा हल्ला बोल के अध्यक्ष ईरा बोस का कहना है कि आयोग ने फाइनल आंसर-की जारी नहीं की है। प्रारंभिक आंसर-की के हिसाब से कटऑफ से अधिक अंक आ रहे हैं। इसके बावजूद चयन नहीं होने से अभ्यर्थी दुखी है। आयोग को तुरंत इस मामले में स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए। इस मामले पर आयोग के उपसचिव आशुतोष गुप्ता का कहना है कि फाइनल आंसर-की अब जारी की जाएगी। अभ्यर्थियाें ने अभी प्रारंभिक आंसर-की के अनुसार अंक निकाले हैं। फिर भी इस तरह की काेई शिकायत आएगी ताे जांच करा ली जाएगी।

इन अभ्यर्थियों ने किया रिजल्ट में गफलत का दावा
जयपुर के तरुण कुमार छीपा (85) दीपक (98), भगवान यादव (88), झुंझुनूं के सत्यम (91.83) और धौलपुर के शिवा (89.98) को कटऑफ से ज्यादा अंक मिले, लेकिन चयन नहीं हुआ।
(जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी की कटऑफ 84.72 रही है।)

पिछली 3 आरएएस परीक्षाओं पर उठा विवाद
पिछली तीनों भर्तियां आरएएस-2013, आरएएस भर्ती-2016 और आरएएस भर्ती-2018 विवादों में रही है। विवादों के चलते कई बार इन परीक्षाओं का परिणाम कोर्ट में अटका रहा तो कई बार सवालों को लेकर गफलत के चलते मामले कोर्ट तक पहुंचे। आरएएस-2018 भर्ती तो साक्षात्कार में घूसकांड को लेकर चर्चा में रही और एसीबी ने कार्रवाई कर घूसकांड का खुलासा किया था। इसके बाद लग रहा था कि आरएएस भर्ती-2021 बिना विवाद को संपन्न हो जाएगी, लेकिन इस भर्ती पर भी विवाद प्रारंभ हो गए हैं।