पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

युद्धाभ्यास दक्षिण शक्ति में तकनीक और शौर्य का तालमेल:थार के रेगिस्तान में तीनों सेनाओं के जांबाजों ने शौर्य का मनवाया लोहा

जयपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने थार के रेगिस्तान व गुजरात में व्यापक स्तर पर युद्धाभ्यास दक्षिण शक्ति शुरू किया है। - Money Bhaskar
भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने थार के रेगिस्तान व गुजरात में व्यापक स्तर पर युद्धाभ्यास दक्षिण शक्ति शुरू किया है।

भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने थार के रेगिस्तान व गुजरात में व्यापक स्तर पर युद्धाभ्यास दक्षिण शक्ति शुरू किया है। इस युद्धाभ्यास के माध्यम से सेना में विकसित की जा रही इंटीग्रेटेड थियेटर कमान की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है।

यही कारण है कि दक्षिण शक्ति में न केवल सेना, बल्कि एयरफोर्स व नेवी भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। इस युद्धाभ्यास के माध्यम से सेना के तीनों अंग बेहतरीन तालमेल कायम करने का प्रयास कर रहे हैं। यह पहला अवसर है, जब युद्धाभ्यास में स्पेस टेक्नोलॉजी व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का समावेश किया गया है।

खबरें और भी हैं...