पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजयपुर के बगरू में बदमाशों ने ATM में रुपए निकालने गए युवक से एटीएम कार्ड छीन लिया। इसके बाद ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर बैंक खाते से करीब डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। बगरू थाना पुलिस के अनुसार लूट की वारदात मौजमाबाद में केसरीसिंहपुरा गांव के रहने वाले दिनेश कुमार शर्मा (23) के साथ हुई। वह निजी जॉब करता है।
वह 21 अक्टूबर को सुबह 7 बजे ATM से पैसे निकालने गया था। वहां बगरू पुलिया के नीचे पंजाब नेशनल बैंक की ATM पर पहुंचा। दिनेश ने जेब में रखा एटीएम निकाला। वह एटीएम से ट्रांजेक्शन करने लगा। इसके लिए पिन डाले। तभी चेहरे पर मास्क लगाए दो युवक अंदर घुस गए। उन्होंने ट्रांजेक्शन के बाद दिनेश को अकेला पाकर उसका एटीएम कार्ड छीन लिया। इसके बाद धक्का देकर भाग निकले।
कार्ड ब्लॉक होने के पहले खाते से निकाले डेढ़ लाख रुपए
वारदात के बाद दिनेश ने अपने पिता को सूचना दी। कुछ देर बाद गांव से दिनेश के पिताजी भगवान सहाय मौके पर पहुंचे। इसके बाद वे दोनों बैंक पहुंचे। वहां जाकर घटना की जानकारी दी। कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए कहा, ताकि ट्रांजेक्शन नहीं हो सके। दिनेश ने रिपोर्ट में बताया कि कार्ड ब्लॉक होने तक बदमाशों ने उसके बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए अलग अलग ट्रांजेक्शन कर लिए। तब पीड़ित ने बगरु थाने में कल मुकदमा दर्ज करवाया। केस की जांच एएसआई मदनगोपाल को सौंपी गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.