पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

तालाब में मिला शव:गढ़खेड़ा में वृद्ध का शव तालाब में तैरता मिला

नादौतीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

गढ़खेड़ा में वृद्ध की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। कन्हैया जोगी (70) का शव गढ़खेड़ा के गुलाब सागर तालाब में रविवार को सुबह तैरता हुआ मिला। जिससे गांव में शोक छा गया। कन्हैया जोगी तालाब में कैसे गिरा इसका अभी तक पता नहीं चला है। गांव के लोगों ने बताया कि कन्हैया जोगी मंद बुद्दी था। रात को शोच करने जाने के दौरान गुलाब सागर तालाब में गिर गया। तालाब में पानी बहुत कम है, लेकिन जिस जगह वह गिरा था गहराई अधिक होने से पानी में डूब गया। सुबह लोगों को उसका शव पानी में तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृतक के तीन पुत्र है दो जयपुर में मजदूरी करते हैं तथा एक पुत्र भेड़-बकरी चराता है। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया।