पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

आग लगाने का प्रयास:दुकान में आग लगाने का प्रयास

मासलपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मासलपुर बाजार में बीती रात एक दुकान में आगजनी का प्रयास किया गया, लेकिन देर रात टेलर की दुकान पर कार्य कर रहे एक अन्य दुकानदार के शोर से हादसा टल गया। घटना की सूचना पर मासलपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह डागुर ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया । इस मामले में बैंसला वस्त्र भंडार के मालिक राजेंद्र बैंसला ने बताया कि वह शनिवार शाम को दुकान बंद कर अपने घर चला गया। रात करीब 10 बजे के उसकी दुकान के सामने थैली जलाकर दुकान में आगजनी का प्रयास किया गया। सूचना पर मासलपुर थाना प्रभारी सिंह ने पुलिस टीम के साथ घटना का जायजा लिया तथा सीसीटीवी फुटेज से पहचानने का प्रयास किया जा रहा है।