पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंगांव खेड़ीहैवत की जाटव बस्ती में पेयजल की समस्या और कीचड़ से अटे रास्तों से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। समस्या के समाधान की मांग को लेकर रविवार को जिला परिषद सदस्य अशोकी जाटव व रिंकू जाटव के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। इस संबंध में कलेक्टर को पत्र भेजकर समस्या के समाधान की मांग की है। प्रदर्शन में शामिल जिला परिषद सदस्य अशोकी जाटव, बसपा के रिंकू जाटव, कमल, पप्पू, ओमी, राममोहन आदि ने बताया कि जाटव बस्ती में लगे हैडपंप खराब पड़े हुए हैं। ऐसे में महिलाओं को काफी दूर से पानी लाने की मजबूरी बनी हुई है। 250 परिवार वाली बस्ती में पेयजल संकट के कारण लोग परेशान हैं।
यही नहीं रास्ते कीचड़ से अटे होने के कारण आए दिन लोग फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। इस समस्या से ग्राम पंचायत को अवगत कराने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह मोहर सिंह के घर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाटव बस्ती खेड़ी हैवत की तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरह खस्ताहाल में है। जिससे बच्चों को निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जाटव बस्ती की पेयजल समस्या के लिए स्थाई समाधान करने तथा खराब रास्तों को ठीक करवाने की मांग की हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.