पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

जायजा:आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक ने औषधालय देखा

हिन्डौनएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

यहां राजकीय चिकित्सालय में संचालित हो रहे आयुर्वेद औषधालय का शनिवार को उपनिदेशक डॉ. गोविंद शरण शर्मा ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्सालय के प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. गोविंद प्रसाद शर्मा ने राजकीय अस्पताल में एक छत के नीचे संचालित आयुर्वेद औषधालय का औचक निरीक्षण किया।​​​​​​​ उपनिदेशक शर्मा ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उपस्थिति रजिस्टर के साथ दवाइयों के स्टॉक की जांच की तथा कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी ली।कोरोना से बचाव के लिए औषधीय काढ़ा पिलाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर डॉ. शारदा. डॉ राजेश जैन, कंपाउंडर शिवदयाल शर्मा उपस्थित रहे।