पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

तस्कर गिरफ्तार:15 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर युवक गिरफ्तार

हिन्डौनएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लेश आउट अभियान के तहत रविवार को पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से स्मैक की सप्लाई एवं लाने के बारे में पूछताछ कर रही है। थानाप्रभारी वीर सिंह ने बताया कि एसपी शैलेन्द्र इंदौलिया क निर्देशानुसार मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जांच अभियान चलाया हुआ है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक बाईपास पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास स्मैक लेकर घूम रहा है। इस सूचना पर टीम गठित की गई। टीम में वीर सिंह के नेतृत्व में कुवंर सिंह, रजनलाल, ओमवीर, रामनारायण,सुरेन्द्र, हरिसिंह, पालवेन्द्र, चन्द्रभान आदि ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी। जहां एक युवक संदिग्ध दिखाई दिया। पूछताछ करने पर बुर्जावाडा निवासी विष्णु मीना बताया। जांच करने पर उसके पास 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।