पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंग्राम पंचायत नौरगवाड़ा के गांव विशाला में पोस्ट ऑफिस के सामने भारी मात्रा में कीचड़ युक्त पानी जमा होने से रास्ता अवरुद्ध होने के साथ कोरोना काल में बीमारियों का अंदेशा बना हुआ है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। गांव के राजपूत मोहल्ले में करीब पांच माह से पोस्ट ऑफिस के कीचड़ जमा होने व जगह जगह लोगों द्वारा पानी निकास को रोके जाने से नालियां अवरुद्ध हो चुकी है। इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पानी निकास की समुचित व्यवस्था के अभाव में कई जगह कीचड़ युक्त पानी जमा होने व दुर्गंध के कारण निकलना भी दूभर हो रहा है। दरअसल, यह रास्ता अनेक गांवों को जाने के साथ गांव का प्रमुख रास्ता भी है। ऐसे में बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों के साथ पेंशन लेने के लिए बुजुर्ग, खरीदारी के लिए लोग इसी रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन लंबे समय से यहां कीचड़ युक्त पानी जमा होने के कारण अनेक बार दुपहिया वाहन व राहगीर इसमें गिरकर चोटिल तक हो चुके हैं। यही नहीं लंबे समय से कीचड़ युक्त पानी भराव से कोरोना सहित अन्य बीमारियों का भी अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि अनेक बार सरपंच सहित प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.