पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

लूणासर में 5वीं कक्षा के छात्र के साथ अननैचुरल सेक्स:आरोपी टीचर गिरफ्तार, घरवालों को बताने पर दी थी फेल करने की धमकी

सरदारशहर (चूरू)4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
10 साल के बच्चे से अननैचुरल सेक्स करने वाला आरोपी टीचर गिरफ्तार - Money Bhaskar
10 साल के बच्चे से अननैचुरल सेक्स करने वाला आरोपी टीचर गिरफ्तार

सरदारशहर की भानीपुरा पुलिस ने 10 साल के बच्चे से अननैचुरल सेक्स करने के मामले में लूणासर के निजी स्कूल के अंग्रेजी विषय के आरोपी टीचर लालचंद नायक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गौरव ख्ड़िया ने बताया कि पुलिस थाने में शनिवार शाम को निजी स्कूल के एक टीचर के खिलाफ 10 साल के छात्र के साथ अननैचुरल सेक्स करने का मामला दर्ज हुआ था।

5वीं कक्षा में पढ़ता है छात्र

लूणासर के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट में बताया कि उसका 10 साल का भतीजा कक्षा 5 में भानीपुरा थाना इलाके की एक प्राइवेट स्कूल में पढता है। 25 जनवरी को सुबह 10 बजे वह स्कूल नहीं जा रहा था तो, उसने इसका कारण पूछा। इस पर बच्चे ने कुछ भी बताने से मना कर दिया।

बार-बार पूछने पर बच्चे ने बताया कि 15 जनवरी रविवार को दोपहर 3 बजे वह और उसका परिवार का ही एक छात्र स्कूल के मैदान में खेलने गए थे। तब स्कूल का शिक्षक लालचंद नायक उनके पास आया और साथी बच्चे को 10 रुपए देकर दूध लाने के लिए भेज दिया।

इसके बाद टीचर लालचंद पीड़ित बच्चे को अपने कमरे में चाय बनाने के बहाने ले गया। जहां उसने बच्चे के साथ अननैचुरल सेक्स किया। इस घटना के बाद से लालचंद बार-बार बच्चे को टॉर्चर करता रहा और किसी को भी घटना के बारे में बताने पर फेल करने की धमकी देता रहा। इसी वजह से उसने घर आकर वारदात के बारे में नहीं बताया।

आरोपी श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईसर गांव का रहने वाला

कक्षा पांच के छात्र के साथ अननैचुरल सेक्स करने वाला आरोपी टीचर लालचंद नायक (24) पुत्र मोहनराम नायक बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गुसाईसर गांव का रहने वाला है। वह प्राइवेट स्कूल में अंग्रेजी सब्जेक्ट पढ़ाता है।

आरोपी की गिरफ्तारी में इनकी रही विशेष भूमिका

पीड़ित की ओर से रिपोर्ट दिए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। भानीपुरा थानाधिकारी गौरव खिड़िया के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान कुलदीप सिंह, विनोद कुमार, राजेंद्र प्रसाद, पवन कुमार, अनिल की अहम भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...