पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअलवर जिले में SBI की कोटकासिम ब्रांच में सोमवार सुबह करीब सवा 11 बजे आग लग गई। आग का धुआं देख ग्राहक व बैंककर्मी बाहर दौड़ पड़े। इसमें एक बुजुर्ग महिला बेहोश भी हो गई। हालांकि थोड़ी देर बाद ही आग पर काबू पा लिया गया।
बैंक ब्रांच मैनेजर गोपाल दान चरण ने बताया कि सुबह करीब सवा 11 बजे बैंक परिसर में धुआं भर गया। देखा तो पता लगा कि बिजली बोर्ड में आग लगी है। इसके बाद सब कर्मचारी व ग्राहक बाहर आ गए। बैंक में लगे अग्निशमन उपकरणों से गार्ड व कर्मियों ने मिलकर आग को बुझाया। आग शायद शॉर्ट सर्किट से लगी थी। आग बहुत अधिक फैलती इससे पहले ही काबू कर लिया गया। वैसे तुंरत ही अग्नशमन केंद्र को भी सूचना दे दी गई थी। लेकिन करीब आधा घंटे में आग बुझा दी गई।
एक महिला बेहोश
जब बैंक में आगलगी तब भगदड़ मच गई। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। जिसे पानी पिलाया गया। इसके बाद बैंक में लगी आग पर काबू पा लिया गया। फिर दुबारा से बैंक में कामकाज शुरू हो गया।
इनपुट: रविंद्र यादव,कोटकासिम।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.