पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंराहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आगमन को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई ने स्वागत की तैयारियां तेज कर दी है। शनिवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी अजमेर पहुंचे। जहां, कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया गया। एनएसयूआई राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत राजस्थानी माटी यात्रा के साथ करेगी। अभिषेक चौधरी द्वारा दरगाह, पुष्कर और तेजाजी धाम से मिट्टी ली गई है। जिससे राहुल गांधी का तिलक दिया जाएगा।
शनिवार को अजमेर पहुंचे एनएसयूआई छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत सांप्रदायिक सौहार्द और एकता की मिसाल पेश करते हुए अलग-अलग राज्यों में पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी के द्वारा आम जनता को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत राजस्थान में भी प्रवेश करेंगे। इसे लेकर उनके स्वागत की तैयारियों में एनएसयूआई जुट गया है। राजस्थान के प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों से मिट्टी एकत्रित कर उनका स्वागत राजस्थान प्रवेश पर किया जाएगा।
शनिवार को इसलिए वहां यहा पर पहुंचे हैं। उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से मिट्टी एकत्रित करने के साथ ही पुष्कर और तेजाजी धाम से भी मिट्टी एकत्रित की है। इसके साथ ही प्रदेश भर के अलग-अलग ऐतिहासिक धार्मिक और वीरता की भूमि से मिट्टी एकत्रित कर कांग्रेस के नेता का स्वागत किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर उन्होंने एनएसयूआई पदाधिकारियों से बातचीत की और तमाम जिला मुख्यालय पर इस तरह का कार्यक्रम कर मिट्टी एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अब्दुल फहरान, मीडिया प्रभारी कार्तिक शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.