पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंविवाहिता की आत्महत्या के मामले में भाई की शिकायत पर पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है। वहीं, पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिजन के सुपुर्द कर दी है। जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में पोस्टमार्टम के समय ससुराल पक्ष से कोई मौजूद नहीं था।
सीओ (नार्थ) छवि शर्मा ने बताया कि किशनगढ़ निवासी पति अनिरूद्ध सहित ससुराल पक्ष पर भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। वहीं मृतका के भाई सर्वेश्वर सोमानी का कहना रहा कि पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।
गौरतलब है कि वैशालीनगर के शिव सागर कॉलोनी में रहने वाले मधुसूदन सोमानी की बेटी अनुराधा (31) ने शनिवार को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घर पर माता-पिता व भाई नहीं था, केवल दो साल की बेटी अनन्या थी। परिवार घर पहुंचा तो वह फंदे पर लटकी मिली। पुलिस को सूचना दी। बाद में शव को जेएलएन अस्पताल के मॉर्चुरी में रखवाया। मृतका ने छह पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। मृतक महिला की तीन साल पहले शादी हुई थी। मृतक महिला ने पति पर अवैध संबंध रखने सहित पति व ससुराल पक्ष पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
पढे़ं यह खबर भी...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.