पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

NSUI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन:एमडीएस विश्वविद्यालय पर जताया विरोध, 3 सूत्री मांगों को लेकर कुलपति को दिया ज्ञापन

अजमेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रदर्शन करते एनएसयूआई कार्यकर्ता। - Money Bhaskar
प्रदर्शन करते एनएसयूआई कार्यकर्ता।

अजमेर एनएसयूआई ( NSUI ) कार्यकर्ताओं ने 3 सूत्री मांगों को लेकर एमडीएस विश्वविद्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा और जल्द मांगे पूरी करने की मांग रखी।

एनएसयूआई कार्यकर्ता हर्ष टाक ने बताया कि एमडीएस विश्वविद्यालय में 3 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि सभी कॉलेज के विद्यार्थियों का इंटर कॉलेज टूर्नामेंट करवाया जाए जो कोरोना के कारण नहीं हुए है।

फाइनल ईयर के रिजल्ट अपलोड जारी कर विद्यार्थियों को राहत देने के साथ ही UG वर्ष और PG के एग्जाम तिथि व विषय सारणी जल्द निकालकर परीक्षा करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता हर्ष टाक, सयैद वालीउद्दीन,मनीष सिंह Gca,मनोज कुमार,प्रधान गुजर,दीपक कुमार ,रोशन गुजर,जितेंद्र गुजर,हामिद काठात, लताफत यह कार्यकर्ता मौजूद रहे।