पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

ट्रांसफार्मर चोर गैंग का खुलासा:एक गिरफ्तार, कार व बाइक बरामद, कबूली कईं वारदातें, अन्य आरोपियों की तलाश

अजमेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गिरफ्तार आरोपी।

रूपनगढ़ पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया। फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार व बाइक जब्त की है। आरोपी ने कईं जगहों पर चोरी की वारदात करना कबूल किया। उससे अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

रूपनगढ़ थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि विगत दिनों में सर्दी के मौसम के बदलाव के साथ सर्कल किशनगढ़ व जिला अजमेर में लगातार हो रहे सम्पति सम्बन्धी अपराध व विशेष रूप से ट्रांसफार्मर चोरी की घटना पर अंकुश लगाने व रोकथाम के लिए विशेष टीम गठित की। ट्रांसफार्मर चोरी में वांछित अपराधी सीताराम उर्फ सित्यो पुत्र किशन बावरी (19 ) निवासी ग्राम सिरोही खुर्द (पुलिस थाना नरेना) जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त आई कार व एक मोटर साईकिल जब्त किया। चोरी के आरोपी सीताराम बावरी व उसके साथी गैंग के रूप में रहकर थाना क्षेत्र के अलावा जिला अजमेर में कई थाना क्षेत्रों से ट्रांसफार्मर चोरी करना कबूल किया है ।

आरोपी सीताराम से मनोवैज्ञानिक तरीके तथा तकनिकी सहायता द्वारा गहन पूछताछ की जाकर इनके साथी आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल कर तलाश जारी है । इसके लिए सर्कल स्तर पर गठित पुलिस टीम में रूपनगढ़ थाना प्रभारी अयूब खान व कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल गंजानन्द, कांस्टेबल अमरचन्द, कांस्टेबल मनीष, कांस्टेबल मुकेश सहित रूपनगढ़ थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम एएसआई महादेव प्रसाद, कांस्टेबल साबीर खान, कांस्टेबल कैलाश जाखड, कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल रणदीपसिंह शामिल थे।

(इनपुट-अरविन्द दाधीच, रूपनगढ़)