पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअक्टूबर माह का वेतन नहीं मिलने के चलते इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टाफ ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। साथ ही उप कुलसचिव पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनके निलम्बन की मांग की है। राजस्थान अभियांत्रिकी महाविद्यालय शिक्षक संघ (रेक्टा) के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मांगे पूरी नहीं होने तक आन्दोलन जारी रखने की बात कही है। वहीं इस दौरान कॉलेज पहुंचे स्टूडेन्ट्स वापस लौट गए।
राजस्थान अभियांत्रिकी महाविद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल कुमावत ने ज्ञापन में बताया कि महिला इंजिनियरिंग कॉलेज, अजमेर में 2.5 करोड़ सोसायटी फंड और 4.5 करोड़ कॉलेज हॉस्टल सद में होने के बावजूद महाविद्यालय कार्मिकों को अक्टूम्बर माह का वेतन नहीं दिया गया। इस पर सभी टीचर्स 27 नवम्बर को प्राचार्य से चर्चा करने गए। इस बैठक में उपकुलसचिव पुष्पेंद्र कुमार सिंह की ओर से राजस्थान अभियांत्रिकी महाविद्यालय शिक्षक संघ (RECTA) पर कई तरह की ओछी टिप्पणियों के साथ निराधार आरोप लगाए। कुल-सचिव की महाविद्यालय के शिक्षकों के प्रति हमेशा से ही दुर्भावना पूर्ण एवं अपमानित व्यवहार रहा है जिसे लेकर रोष है। अत: शिक्षकों ने उपकुलसचिव के निलम्बन सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार शुरू किया। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, समस्त स्टाफ आन्दोलन जारी रखेगा।
यह है मुख्य मांगे
उपकुलसचिव ने कहा-आरोप निराधार
इस सम्बन्ध में बात करने पर उपकुलसचिव पुष्पेन्द्रकुमार सिंह ने कहा कि दुर्व्यवहार को लेकर लगाए गए आरोप निराधार है। जिस समय दुव्यवहार करने का आरोप लगा रहे है, वहां उच्च अधिकारी भी मौजूद थे। तनख्वाह का सवाल है तो यह तो नियमानुसार ही होगा। किसी अन्य मद का पैसा वेतन पर खर्च करने के लिए मैं अधीकृत नहीं हूं।
(फोटो- मोहन ठाड़ा)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.