पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

संडे लॉकडाउन समाप्त:आज 36 घंटे बाद खुलेंगे बाजार, वीकेंड कर्फ्यू के कारण पसरा था सन्नाटा

ब्यावरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को बढ़ने से रोकने के लिए लगाया गया वीकेंड कर्फ्यू सोमवार को समाप्त हो गया। शहर के सभी बाजार 36 घंटे बंद रहने के बाद फिर से खुलेंगे। शहरवासी बाजार में सभी तरह की जरूरतों का सामान खरीद सकेंगे।

वीकेंड कर्फ्यू के कारण बाजार शनिवार रात 8 बजे से ही बंद थे। दुकानें बंद रहने से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ था। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सिर्फ मेडिकल स्टोर, दूध डेयरी और फल सब्जी की दुकानें खोलने की ही अनुमति थी। आमजन ने इसमें अच्छी भागीदारी निभाई। सरकार के आदेश की पालना करवाने में पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा।

बाजार खुलने के बाद व्यापारियों और ग्राहकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। मास्क पहनना और उचित दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा। बाजार में भीड़ न हो, इसका भी ध्यान रखना होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।