पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

श्री अखंड पाठ:संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की बरसी को लेकर श्री अखंड पाठ साहिब शुरू करवाए

संगरूर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • उन्होंने कहा कि संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की कुर्बानी ने सिख पंथ को नई दिशा दी तथा वह शांति के पुजारी थे, जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा

शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान शहीद संत हरचंद सिंह लोंगोवाल का 37वां बरसी समागम मनाने के लिए शिरोमणि अकाली दल संयुक्त की ओर से गुरुद्वारा भाई मनी सिंह लोंगोवाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ शुरू करवाए गए।

इस मौके पूर्व चेयरमैन जीत सिंह सिद्धू, शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई मलकीत सिंह चंगाल, जत्थेदार प्रितपाल सिंह हांडा, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन सतगुर सिंह नमोल, रूप सिंह, चमकौर सिंह, वरिंदरपाल सिंह टीटू, हरप्रीत सिंह ढींडसा मौजूद रहे। इस मौके पर जीत सिंह सिद्धू ने बताया कि 20 अगस्त को शहीदी समागम को संबोधित करने के लिए पूर्व खजाना मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा व समूह लीडरशिप पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की कुर्बानी ने सिख पंथ को नई दिशा दी तथा वह शांति के पुजारी थे, जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।