पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

संगरूर में कैबिनेट मंत्री भुल्लर:बरनाला में सेहत मंत्री जोड़ामाजरा फहराएंगे तिरंगा

संगरूर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर शहर की पुलिस लाइन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर तिरंगा लहराने की रस्म को अदा करेंगे। वहीं जिला मालेरकोटला के डॉ जाकिर हुसैन स्टेडियम में जिला स्तरीय समागम के दौरान डीसी संयम अग्रवाल झंडा लहराने की रस्म अदा करेंगे। शहर के पुलिस लाइन में सुबह 8:55 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। सबसे पहले कैबिनेट मंत्री पुलिस लाइन मैमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करेंगे।

डीसी जतिंदर जोरवाल का कहना है कि सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि स्वतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले भर में सुरक्षा प्रबंधों को और कड़ा किया गया है। महावीर चौक से लेकर पुलिस लाइन तक पूरा रास्ता बंद रहेगा। जिन्होंने बरनाला जाना है वह सुनाम रोड़ से होते हुए बाईपास के रास्ते बरनाला जा सकेंगे। सुनाम व पातड़ा की तरफ से धूरी-लुधियाना की तरफ जाने वाले वाहन वाया रणबीर कॉलेज रोड़ से होते हुए पटियाला बाईपास-नानकियाना चौक-धूरी बाईपास से जाएंगे। धूरी की तरफ सुनाम-पातड़ा की तरफ जाने वाले वाहन भी इसी रूट को अपनाएंगे।

ऐसे रहेगा कार्यक्रम प्रोग्राम समय पुलिस लाइन मैमोरियल में श्रद्धांजलि 08:55 सुबह राष्ट्रीय झंडा लहराने की रस्म 09:00 परेड़ निरीक्षण 09:02 मुख्य मेहमान का संदेश 09:10 मार्च पास्ट 09:20 स्वतंत्रता सेनानी सम्मान 09:30 सभ्याचारक प्रोग्राम 09:40 ईनाम वितरण 10:15 राष्ट्रीय गीत 10:30