पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअप्रैल माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी प्रसारित होगी। ऐसे में केंद्र सरकार ने अपने इस कार्यक्रम के लॉगो को डिजाइन करने के लिए आवेदन मांगें हैं। यही नहीं सरकार की तरफ से सर्वश्रेष्ठ लॉगो डिजाइन करने वालों को एक लाख रुपए इनाम भी दिया जाएगा। लॉगो में मन की बात की 100वीं कड़ी को दर्शाने वाला आकर्षक डिजाइन होना चाहिए। प्रतियोगिता के लिए एंट्री पहली फरवरी तक माय जीओवी डाट इन पोर्टल के माध्यम से की जा सकती है।
मुकाबले में देश या विदेश में बसने वाले सभी भारतीय भाग ले सकते हैं। एक व्यक्ति केवल एक प्रविष्टि जमा करा सकता है। केवल ऑनलाइन भेजी गई प्रविष्टियों पर ही विचार किया जाएगा। विजेता लॉगो डिजाइन प्रसार भारती की बौद्धिक संपदा होगी। पुरस्कार स्वीकृत होने के बाद विजेता इस पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकता। प्रतिभागियों को केवल जेपीईजी, जेपीजी, पीएनजी, एसवीजी प्रारूप में लोगो अपलोड करना होगा। लोगो को डिजिटल प्लेटफार्म पर डिजाइन किया जाना चाहिए।
ऑल इंडिया रेडियो की तरफ से प्राप्त सभी डिजाइन का पुरस्कार के लिए चयन समिति से मूल्यांकन कराया जाएगा। प्रविष्टियों को रचनात्मकता, मौलिकता, संरचना, तकनीकी उत्कृष्टता, कलात्मक योग्यता, दृश्य प्रभाव के तत्वों के आधार पर आंका जाएगा और वे मन की बात की 100वीं कड़ी के विषय को कितनी अच्छी तरह से संप्रेषित करते हैं। चयन समिति का निर्णय अंतिम और सभी प्रतिभागियों पर बाध्यकारी होगा और किसी भी प्रतिभागी को या चयन समिति के किसी भी निर्णय पर कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया जाएगा। प्रतियोगिता, इसकी प्रविष्टियों, विजेताओं से संबंधित किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई केवल दिल्ली राज्य के स्थानीय क्षेत्राधिकार के तहत होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम महीने के अंतिम रविवार को आयोजित होता है, प्रत्येक मन की बात कार्यक्रम की अवधि 20 मिनट हाेती है। इस कार्यक्रम को शुरू करने का उनका मकसद जनता तक अपनी बात पहुंचाने और उन तक पहुंचने के लिए किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि, अपने इस कार्यक्रम से पहले वे लोगों से अपने विचारों और सुझावों को देने का आग्रह करते है। इसके बाद वे एक विषय का चुनाव कर अपने विचार देश की जनता तक पहुंचाते है, मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी जिस भी विषय पर संदेश देते है, वह इतना सहज होता है कि, जनता पर उसका बहुत प्रभाव पड़ता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.