पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मोहल्ला क्लीनिक को अस्पताल का दर्जा दिया जाए:"पीएचसी को क्लीनिक में बदल देना यहां के लोगों से मजाक'

रोपड़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गांव पुरखाली में पीएचसी को आम आदमी क्लीनिक में तब्दील करने का पंजाब कांग्रेस के एससी विभाग के महासचिव लखवंत सिंह हिरदापुरी ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि पुरखाली के पीएचसी को रंग-रोगन करके मोहल्ला क्लीनिक में बदलकर गरीब लोगाें से मजाक किया है। उन्हाेंने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले तो स्वास्थ्य सुविधाएं देने के बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि लोगाें को उम्मीद थी कि पुरखाली के पीएचसी को अपग्रेड करके इसे अस्पताल में बदला जाएगा लेकिन सरकार ने इसका दर्जा कम कर दिया। पीएचसी में तो सभी सुविधाएं दी जा रही थीं लेकिन मोहल्ला क्लीनिक में न तो सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है और न ही इमरजेंसी सेवाएं शुरू की गई है। उन्होंने हलका विधायक से मांग की कि इस मोहल्ला क्लीनिक को अस्पताल का दर्जा दिया जाए।

खबरें और भी हैं...