पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सेंटरों की अचानक जांच:लिंग जांच करने वाले स्कैनिंग सेंटरों की सूचना देने वालाें को मिलेगा, 50 हजार रुपए इनाम

रोपड़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • जिला परिवार भलाई अफसर डॉ.गायत्री देवी ने बताया कि अल्ट्रासाउंड स्कैन सेंटरों का दौरा करके रिकॉर्ड की जांच की गई

राज्य स्तरीय हिदायतों और सिविल सर्जन कम जिला एप्रोप्रिएट अथॉरिटी पीसी पीएनडीटी डॉ. परमिंदर कुमार के आदेश पर गठित टीम द्वारा साथ लगते जिला शहीद भगत सिंह नगर में अल्ट्रासाउंड स्कैन सेंटरों की अचानक जांच की गई। इस बारे जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ.परमिंदर कुमार ने बताया कि इससे जिलों का आपसी तालमेल करके पीएनडीटी की जानकारी मिलेगी और पीएनडीटी एक्ट को सख्ती से लागू करने में मदद मिलेगी।

जिला परिवार भलाई अफसर डॉ.गायत्री देवी ने बताया कि अल्ट्रासाउंड स्कैन सेंटरों का दौरा करके रिकॉर्ड की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि पीएनडीटी एक्ट की धाराओं का पालना को यकीनी बनाने के लिए हिदायत की गई है। उन्होंने कहा कि नई हिदायतों के अनुसार गैर कानूनी तरीके से लिंग जांच करने वाले स्कैन सेंटरों की गुप्त सूचना देने वाले को 50,000 रुपए की राशि और लिंग जांच कराने वाले फर्जी मरीज को 1,00,000 रुपए की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस मौके सेहत विभाग की टीम में डॉ. नुपूर मिढ्ढा ईएनटी स्पेशलिस्ट, सुखजीत कंबोज पीएनडीटी कोआर्डिनेट व स्टाफ मेंबर मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...