पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सहायता मिलेगी:फैसले से खाली पदों को भरने में मिलेगी सहायता, भर्ती शुरू होने के भी हैं आसार

नंगल सिटी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • कर्मचारियों की किसी अन्य विभाग में नहीं होगी ट्रांसफर पोस्टिंग

पंजाब सरकार के द्वारा भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड बीबीएमबी के लिए पंजाब सरकार के द्वारा एक स्पेशल एक्स कैडर स्थापित करने के फैसले का बीबीएमबी स्टेट एलोकेटेड एंप्लाइज यूनियन के द्वारा प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा तथा स्थानीय विधायक तथा कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस का आभार व्यक्त किया गया। इस संबंधी यूनियन के प्रधान यशपाल सिंह, निर्मलजीत तथा प्रेस सचिव अजय शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों उनके संगठन के द्वारा वित्त मंत्री हरपाल चीमा के साथ मीटिंग करके उन्हें जानकारी दी गई थी कि बीबीएमबी में पंजाब का लगभग 55% से अधिक का हिस्सा है ,वहीं हरियाणा का 45 फीसदी हिस्सा है।

तथा इसी अनुपात में दोनों राज्यों के कर्मचारी बीबीएमबी में प्रतिनियुक्ति पर जाते रहे हैं और इन पर आने वाला खर्च इसी अनुपात में बांटा जाता रहा है। उन्होंने बताया था कि बीबीएमबी में लगभग 1000 से अधिक पद पंजाब स्टेट के खाली पड़े हुए हैं तथा अब प्रदेश सरकार के द्वारा स्पेशल कैडर बनाकर कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने बताया कि इस फैसले से अब खाली पदों को भरने में काफी सहायता मिलेगी तथा जल्द नई भर्ती शुरू होने के आसार भी बन गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे कर्मचारियों को यह लाभ होगा कि उन्हें किसी अन्य विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं दी जाएगी। वहीं जब पंजाब कैडर के कर्मचारियों तथा अधिकारियों की बीबी एमबी में जरूरत होगी तो तुरंत इनमें से उस उन कर्मचारियों अधिकारियों को नए सिरे से भर्ती की जा सकेगी। वहीं इसके साथ इस फैसले से पंजाब के हकों की सुरक्षा भी हुई है तथा पंजाब का पक्ष रखने वालों की तैनाती से कर्मचारियों तथा अन्य को लाभ भी होगा। उन्होंने बताया कि बीते लगभग एक दशक से पंजाब तथा हरियाणा की सरकारों के द्वारा अपने कर्मचारियों को डेपुटेशन पर अनुपात में नहीं भेजा जा रहा लेकिन खर्च दोनों राज्यों को उसी अनुपात में उठा रहे है।

खबरें और भी हैं...