पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंब्लॉक मियांपुर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंघ भगवंतपुर में अंग्रेजी विषय का भाषण मुकाबला करवाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए ब्लॉक मेंटर अनीता कुमारी ने बताया कि इस मुकाबले में मिडिल विंग में गुरलीन कौर सरकारी मिडल स्कूल बिंदरख ने पहला, बलमगढ़ मंदवाड़ा की ईशू ने दूसरा तथा भ्योरा स्कूल की शीतल ने तीसरा स्थान लिया।
इसी तरह हाई क्लासों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी सिंह भगवंत की छात्रा शरनजीत कौर ने पहला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल किशनपुरा की प्रियंका ने दूसरा तथा सरकारी हाई स्कूल बलमगढ़ मंदवाड़ा की छात्रा पूर्णिमा ने तीसरा स्थान लिया। सीनियर सेकेंडरी स्कूलों सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुरखाली की छात्रा कोमल गुप्ता ने पहला, अमृतजोत कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल किशनपुरा ने दूसरा तथा दमनजीत कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मियांपुर ने तीसरा स्थान लिया। इस मुकाबले की जजमैंट लेक्चरर कुलदीप कौर मियांपुर, प्रभजोत कौर सरकारी हाई स्कूल सैंफलपुर, नेहा धीर सरकारी मिडिल स्कूल बिंदरख ने की। प्रिंसिपल किरनदीप कौर ने विजेता बच्चों को बधाई दी। अनीता कुमारी ने ब्लॉक मेंटर गणित सुमित अहूजा व नवजोत सिंह का आभार जताया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.