पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

कारण बताओ नोटिस:विधायक चड्‌ढा ने सहकारी सभाओं के 6 इंस्पेक्टरों को कारण बताओ नोटिस भेजा

रोपड़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मीटिंग के दौरान विधायक एडवोकेट दिनेश चड्‌ढा। - Money Bhaskar
मीटिंग के दौरान विधायक एडवोकेट दिनेश चड्‌ढा।

विधायक एडवोकेट दिनेश चड्ढा ने सहकारिता विभाग की गतिविधियों और सहकारी सभाओं को और मजबूत करने के उद्देश्य से शनिवार को एक बैठक की।

बैठक में हलके से संबंधित 6 इंस्पेक्टराें के खिलाफ हाजरी रजिस्टर मुकम्मल न होने पर विभाग को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विधायक एडवोकेट चड्ढा ने बताया कि मीटिंग में सोसायटियों को अपने काम करवाने संबंधी आ रही मुश्किलों को ध्यान में रखा गया था। इसलिए समूह इंस्पेक्टरों की कारगुजारी को देखने के लिए जब उनसे हाजिरी रजिस्टर पेश करने को कहा गया तो किसी भी इंस्पेक्टर के पास अपना हाजिरी रजिस्टर मौजूद नहीं था।

इस कारण सभी 6 इंस्पेक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विधायक चड्ढा ने कहा कि हाजिरी रजिस्टर के साथ इन इंस्पेक्टरों की कार्यगुजारी का पता चलना था। उन्होंने 6 इंस्पेक्टरों को अपना हाजरी रजिस्टर साथ न रखने संबंधी स्पष्टीकरण तीन दिन के अंदर चेक करवाने की हिदायत की है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ड्यूटी के समय हर इंस्पेक्टर के पास उसका हाजिरी रजिस्टर मौजूद रहना चाहिए। अगर भविष्य में किसी समय अचानक चेकिंग होने पर किसी अधिकारी के पास उसका हाजिरी रजिस्टर मौजूद नहीं हुआ तो उसके खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...