पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

जानलेवा डोर पर रोक:मलकपुर पंचायत नहीं बिकने देगी जानलेवा डोर, प्रशासन ने छापेमारी को पांच फ्लाइंग टीम बनाईं

रोपड़2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • जिले में चाइना डोर बेचने वाले और प्रयोग करने वालों के खिलाफ लिए गए दो फैसले

जिले में चाइना डोर को बेचने, स्टोर करने और इसके इस्तेमाल पर मुकम्मल तौर पर पाबंदी को विश्वस्नीय बनाने के लिए जहां एक ओर फ्लाइंग स्कवायड का गठन किया गया है, वहीं मलकपुर गांव में पंचायत ने फैसला किया है कि उनके गांव में इसे बेचने और इस्तेमाल करने वालाें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दी जाएगी। मालूम हो कि लोहड़ी के बाद बसंत पंचमी को लेकर इस डोर की चोरी-छिपे बिक्री होने की संभावना बढ़ गई है।

मलकपुर की सरपंच कुलविंदर कौर, पंच रणजीत सिंह, पंच बलवीर कौर, पंच मनजीत कौर, पंच करमजीत कौर, पंच सुरजीत सिंह ने कहा कि गांव में चाइना डोर की पाबंदी को लेकर सोशल मीडिया से लोगाें को जागरूक किया गया है। उधर, चाइना डोर जब्त करने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड की 5 टीमें भी बाजारों में छापेमारी कर रही हैं। जिले में सिविल प्रशासन की एक और सिटी थाना की चार फ्लाइंग टीमें बनाई गई हैं। इनमें सिविल प्रशासन की टीम में तहसीलदार और नायब तहसीलदार हैं जबकि सिटी थाने की टीमें एसएचओ पवन कुमार की अगुवाई में चेकिंग करेंगी।

खबरें और भी हैं...