पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसिटी पुलिस ने दो दिन पहले पावर कॉलोनी के पास मोबाइल छीनने के मामले में 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। उनसे 9 अलग-अलग स्थानों से छीने गए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनकी कीमत 25 से 30 हजार रुपए के बीच है।
एसएचओ सिटी पवन कुमार ने बताया कि 20 नवंबर को उन्होंने रविंदर कुमार उर्फ टोनी निवासी रोपड़, परमिंदर सिंह उर्फ बिंदी निवासी हवेली कलां, करणवीर सिंह उर्फ करण निवासी गुरदासपुरा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन तीनाें ने बताया कि वे बुलेट पर बेला चौक, बाईपास, कॉलेज रोड रोपड़, घनौली, नवांशहर व कुराली से महंगे फोन लूटते थे।
इन वारदातों में लूटे गए मोबाइल उन्होंने सतनाम सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी रैलमाजरा व निखिल कुमार पुत्र बहादर सिंह निवासी फूलचक्कर मोहल्ला रोपड़ को बेचे थे। पुलिस ने इन दोनों को भी इन मामलों में नामजद कर गिरफ्तार किया है।
एसएचओ ने बताया कि आरोपियों ने 11 मोबाइल लूटे, जिनमें से 9 बरामद कर लिए गए हैं। इन्हें अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस ने इन से बुलेट भी बरामद किए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.